बालोतरा। राजस्थान में बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को शोकसभा के लिए लगाए गए टेंट के ऊपर बिजली का तार गिरने से दो लोगों की मौत हाे गई, जबकि आठ घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमरलाई गांव में किसी की मौत होने पर शोकसभा के लिए टेंट लगाया गया था, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण जुटे थे। पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे अचानक टेंट के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिसमें टेंट में लगे लोहे के पाइपों में करंट दौड़ गया। इससे लोग बदहवास होकर भागने लगे। वहां चीख-पुकार मच गयी। इस दौरान कुल 10 लोग करंट में चपेट में आये, जिन्हें ग्रामीणों ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने अमराराम (70) और हरमलराम (35) को मृत घोषित कर दिया, जबकि कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), नारायणराज, तलाराम (80) चेनाराम (55) और बुधसिंह (40) को भर्ती कर लिया गया है। इनमें एक घायल को गंभीर होने पर जोधपुर भेजा गया है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बिजली विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।