बाड़मेर में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अरेस्ट

बाड़मेर/जयपुर। राजस्थान में सरहदी बाड़मेर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करीब 85 करोड़ रुपए की ड्रग्स, उपकरण और केमिकल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। इसे बाड़मेर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक माना जा रहा है।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने केरली आदर्श चवा गांव में एक मकान पर दबिश देकर अवैध रूप से संचालित एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस और एनसीबी जोधपुर की इस संयुक्त कार्रवाई में यह मामला सामने आया।

मीना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर मोटाराम जाट अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक घर में ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर वह खुद केरली आदर्श चवा गांव पहुंचे और मकान मालिक भैराराम जाट के घर की घेराबंदी की गई।

पुलिस ने छत पर सुखाया जा रहा 39 किलो 777 ग्राम तैयार एमडी पाउडर और 99 किलो 931 ग्राम लिक्विड केमिकल जब्त किया। यदि यह तरल केमिकल प्रोसेस हो जाता, तो बाजार में इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए और बढ़ जाती। मकान के अंदर किसी पेशेवर लैब की तरह उपकरण लगाए गए थे। पुलिस ने मौके से लोहे की भट्टी, डी-फ्रिज, वैक्यूम पंप, डिजिटल थर्मामीटर, कांच के 19 बड़े बर्तन, चार बिलोना मशीन, 100 लीटर की टंकियां और तस्करी में प्रयुक्त होने वाली दो कारें भी जब्त की है।

उन्होंने बताया कि इस पूरी फैक्ट्री का मास्टरमाइंड कुख्यात तस्कर मोटाराम जाट है जो पहले से ही बालोतरा और श्रीगंगानगर पुलिस का वांछित 15 हजार रुपये का इनामी अपराधी है। मोटाराम के साथ उसका सहयोगी दिनेश गिरी और एक अन्य फौजी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने इन तीनों को नामजद कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

मामले की गंभीरता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की ऊंची कीमत के मद्देनजर एनसीबी जोधपुर की टीम को मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के साथ नई दंड संहिता बीएनएस की धारा 111(2) के तहत मामला दर्ज किया है।