रायपुर के एक घर से सड़ी गली हालत में मिला बुजुर्ग दम्पती का शव

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कसेर पारा मोहल्ले में सोमवार को बुजुर्ग दम्पती का बंद घर में शव मिला। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय सेवानिवृत्ति शिक्षक गोपाल लाल नगायच और उनकी 75 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई।

मृतक दम्पती की दो पुत्रियों और पुत्र का विवाह हो चुका था, पुत्र कोलकाता में काम करता है और पत्नी और बच्चों के साथ वहीं निवास करता है। उनका पुत्र तीन दिनों से अपने माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा था।

इस बीच मोहल्ले वासियों ने आज घर के आस पास दुर्गंध महसूस की और नगायच परिवार से संपर्क साधा तो पता चला कि सभी कोलकाता गए हुए हैं। पड़ोसियों ने नगायच के पुत्र से संपर्क साधा पुत्र ने तत्काल अपने परिचितों को किसी अनहोनी की आशंका से अपने घर भेजा। घर अंदर से बंद था एवं तेज दुर्गंध आ रही थोड़ी खिड़की से देखा तो गोपाल नगायच को जमीन पर गिरा पाया तब तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गोपाल नगायच जमीन में मृत पाए गए वहीं उनकी अस्वस्थ पत्नी बिस्तर पर मृत पाई गई। चक्रधर नगर पुलिस प्रथम दृष्टया बुजुर्ग दम्पती की प्राकृतिक मृत्यु का मामला मान रही है, फिर भी उसका मानना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी तत्पश्चात ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है उसके पश्चात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।