भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में एक युवक से लूट की वारदात का खुलासा करते हुये पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कांवलास निवासी नारायण गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गत 12 मई की रात नौ बजे के आसपास ससुराल साबदडा से मोटरसाइकिल से अपने गांव कांवलास जा रहा था। बिजली ग्रिड के पास पीछे से आई मोटसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल के बराबर आकर पीछे बैठे व्यक्ति ने उसके बाएं कंधे पर चाकू मारा, जिससे उसने मोटरसाइकिल को रोक दी।
तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से नीचे उतरे एंव एक व्यक्ति ने उसके पेट में चाकु मारने का प्रयास किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसके गले से सोने का मांदलिया चाकू से काट लिया, एवं पैन्ट की जेब से पर्स एवं मोबाइल फोन छीन लिया एवं हाथ में पहने चांदी के कड़े को निकाल लिया। पर्स में करीब तीन हजार रुपये एंव सामान, मोबाइल फोन के बिल थे।
पुलिस ने इस मामले में मुखबिर खास की इतला पर घटना में संलिप्त संदिग्ध आरोपियों को बाहम्णों की सरेरी तालाब के पास बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल सहित डिटेन किया। पुलिस तीनों से पूछताछ की। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ब्राह्मणों की सरेरी निवासी धीरज लोहार, बडला शंभूगढ़ निवासी अशोक उर्फ काजू लोहार और उत्तर प्रदेश हाल आजाद नगर निवासी अवनीश सिंह उर्फ छोटू भदौरिया शामिल हैं।
अवैध बजरी खनन पर 4 टैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी मशीन जब्त
भीलवाड़ा जिले की बडलियास थाना क्षेत्र में पुलिस एवं जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोठारी नदी में दबिश देकर अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्राली और दो जेसीबी मशीन जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह डीएसटी एवं सवाईपुर चौकी पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए जित्यास गांव के पास कोठारी नदी में दबिश दी, जहां से अवैध बजरी खनन करते चार ट्रैक्टर-ट्राली और दो जेसीबी मशीन को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए इसकी सूचना खान विभाग को दी है।
डोडा-चूरा तस्करी में संलिप्त एक तस्कर अरेस्ट
भीलवाड़ा जिले की बागोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा-चूरा तस्करी के मामले में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मांडल पुलिस ने गत 17 मई को चंडीगढ़ के पिपली वाला टाउन निवासी आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा के कब्जेशुदा एक कंटेनर से दो कट्टों में पीसा हुआ 73 किलो 220 ग्राम अवैध डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा जप्तकर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रदीप की सूचना पर तस्करी में संलिप्त आरोपी भुंका भगत सिंह जिला बालोतरा निवासी बाबूलाल को भादसोडा, चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।