जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली जलडमरूमध्य में गुरुवार को एक यात्री जहाज के डूबने से चार लोगों की मौत की हो गई और 38 लोग लापता हो गए और 23 अन्य बच गए। पूर्वी जावा खोज और बचाव कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी थोलेब वटेलेहन ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों के अनुसार लकड़ी का जहाज केएम टुनु प्रतामा जया पूर्वी जावा के बन्युवांगी रीजेंसी में केटापांग बंदरगाह से बाली द्वीप पर जेम्ब्राना रीजेंसी में गिलिमनुक बंदरगाह की ओर जा रहा था। वटेलेहन ने बताया कि घटना में 23 लोग बच गए, चार की मौत हो गई और 38 अन्य लापता हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना दोनों क्षेत्रों के बीच समुद्री सीमा के पास हुई थी। इसलिए बाली द्वीप और पूर्वी जावा दोनों से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिए गए हैं। बाली खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख आई न्योमन सिदाकार्य ने संयुक्त प्रयासों की पुष्टि की।
वटेलेहन ने कहा कि बन्युवांगी खोज एवं बचाव कार्यालय ने अभियान में सहायता के लिए 20 से अधिक कर्मियों के साथ-साथ एक नाव और एक अतिरिक्त जहाज को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि तेज हवाएं और बड़ी लहरें बचाव प्रयासों में बाधा डाल रही हैं।