भीलवाड़ा में बरसाती नाले में बहे सफाईकर्मी की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में शास्त्री नगर के निकट बरसाती नाले को पार करते समय बह जाने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के सफाई कर्मचारी शिवचरण गौरण बुधवार रात करीब आठ बजे नाला पार कर रहा था कि वह तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह उसकी फिर से तलाश की तो नाले के नीचे शव फंसा मिल गया। पुलिस ने शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।