बंदूकधारियों ने ब्लूचिस्तान में 9 बस यात्रियों की गोली मारकर की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम ब्लूचिस्तान प्रांत में गुरुवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने दो बसों का पीछा करके कम से कम नौ यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंग ने आज इस घटना की पुष्टि की। प्रवक्ता बताया कि कल रात जिले के लोरालाई क्षेत्र में हथियारबंद बंदूकधारियों ने दो बसों के नौ यात्रियों की पहचान करके नीचे उतार लिया और कुछ दूर ले जाकर उन्हें गोली मार दी जिन यात्रियों को गोली मारी गयी है वे पूर्वी पंजाब के रहने वाले थे। प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों ने तीन अलग-अलग स्थानों काकत, ​​मस्तुंग और सुर-दकाई पर हमले किए थे।

पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य करार दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से कहा कि हम आतंकवाद से कड़ाई से निपटेंगे और जिन लोगों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने अन्य यात्रियों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। किसी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।