सबगुरु न्यूज- सिरोही । कांवड यात्रा आयोजन समिति,सिरोही के तत्वावधान में आयोजित बैठक में इस बार दो कांवड़ यात्राएं निकलने का निर्णय किया गया है। पहली कांवड 20 जुलाई को और दूसरी 4 अगस्त को निकाली जाएगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज प्रजापत ने बताया कि कांवड यात्रा की शुरूआत इस बार रविवार को की जा रही है ताकि युवा, बच्चे और महिलाएं भी इसमें भाग लें सकें। कांवड यात्रा की शुरूआत सिरोही की रामझरोखा सें सुबह 07.30 बजें से होगी । कांवड यात्रा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विक्रम प्रजापत के अनुसार इस वर्ष का शिवजी की आर्कषक प्रतिमा एवं विशेष कलाकारों द्वारा नृत्य व झाकी यात्रा में शामिल होगी। समिति उपाध्यक्ष माणक प्रजापत के अनुसार कांवड यात्रा के जल में पांच नदियों का पवित्र जल भरकर सारणेश्वर महादेव स्थित मनकामेश्वर महादेव में जलाभिषेंक किया जाएगा। बैठक में सचिव दिनेश माली, मंछाराम माली ,प्यारेलाल शर्मा, जितेन्द्र खण्डेलवाल , हसमुख प्रजापत,धनाराम माली,पदमाराम सुथार,वरदीचंन्द माली ,कान्तिलाल सोनी,एंव अन्य सदस्य उपस्थित थे ।