भरतपुर संभाग में भारी बारिश के चलते बांधों के गेट खोले

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर संभाग के धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को सुबह पांचना बांध के चार द्वार खोल दिए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बांध से 17 हजार 496 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। इसके साथ ही बांध के बहाव क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि पांचना बांध के द्वार नंबर दो, तीन, चार और छह को एक-एक मीटर खोला गया है। बांध में 2500 क्यूसेक पानी की आवक के चलते इसकी भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले जल स्तर 258.25 मीटर पर पहुंच गया है।

इससे पहले शुक्रवार रात नौ बजे 2700 क्यूसेक जल निकासी शुरू की गई थी, लेकिन सुबह पानी की आवक 17 हजार क्यूसेक होने पर बांध के चार द्वार खोलकर जल निकासी की जा रही है। इस सत्र में पहली बार इतनी अधिक तादाद में पानी की निकासी शुरू की गई है।

उधर यह पानी गंभीर नदी के रास्ते भरतपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना तक पहुंच रहा है। भारी बारिश की बजह से धौलपुर जिले के हालात भी बदतर होते जा रहे हैं। यहां धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर निभी का ताल के छलकने और सरमथुरा के आंगई स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक बढ़ने पर बांध के 10 द्वार खोलकर 8803 क्यूसेक पानी की निकासी की शुरू की गई है।

इसके बावजूद आज सुबह तक बांध का जलस्तर 223.41 मीटर के मुकाबले 223 मीटर बना हुआ है। पानी की निकासी के चलते बाड़ी-बसेड़ी का राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी अवरुद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।