आप विधायक पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान का इस्तीफा

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की खरड़ सीट से विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को निजी कारणों के चलते राजनीति छोड़ने की घोषणा की और विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

गायिका से राजनेता बनीं गगन मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से अध्यक्ष को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मान 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से निर्वाचित हुईं और भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कुछ समय के लिए मंत्री रहीं। पिछले साल कैबिनेट फेरबदल में हटाए जाने से पहले, उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य जैसे प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला था।
राजनीति में आने वाली गगन मान एक लोकप्रिय पंजाबी गायिका हैं।