भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर आठ बच्चों को बैठाकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि खामोर कालबेलिया बस्ती निवासी गोवर्धन कालबेलिया स्कूल की छुट्टी के बाद अपने परिवार एवं भाइयों के आठ बच्चों को मोटर साइकिल पर बैठाकर स्कूल से कालबेलिया बस्ती अपने घर लेकर आ रहा था।
उसने एक बालक को अपने कंधे बिठाया तो एक को पीछे डंडे पर लटका रखा था। किसी ने उसका वीडियाे बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर थानाधिकारी राजेंद्र ने युवक गोवर्धन को गिरफ्तार करके मोटरसाइकिल जब्त कर ली।