बीकानेर में दो कारों की टक्कर से 5 लोगों की मौत, 4 घायल

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो कारों की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जयपुर राजमार्ग पर, सिखवाल उपवन के पास रात करीब पौने बारह बजे दो कारें टकरा गईं। आमने सामने की इस टक्कर से एक कार में सवार करण जाखड़, दिनेश जाखड़, मदन सारण और दूसरी कार में सवार सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोज जाखड़, संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेंद्र और लालचंद घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मनोज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।