अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में ने एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में डीएनए परीक्षण के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी धीरेंद्र गुर्जर ने मंगलवार को बताया कि फरवरी 2024 में एक व्यक्ति ने एक शख्स के खिलाफ अपनी नाबालिग बहन से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी में एक मोबाइल नंबर अंकित करके उसके उपयोगकर्ता को आरोपी बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच की तो उसमें घटनास्थल और घटना के समय पर उक्त मोबाइल नंबर के साथ उसकी वहां मौजूदगी नहीं पाई गई। इसके बाद गहनता से जांच की गई तो इस मामले में एक अन्य आरोपी भी लिप्त पाया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी। इस पर सक्षम न्यायालय के आदेश पर उसका गर्भपात कराके उसके भ्रूण के डीएनए के नमूने लिए गए। इसके बाद दोनों संदिग्ध आरोपियों के डीएनए नमूने लेकर जयपुर में फोरेंसिक लैब में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कुंज बिहारी जाट (42) निवासी रेला, थाना कठूमर के डीएनए नाबालिग पीड़िता के भ्रूण से मिल गए।
गुर्जर ने बताया कि कुंज बिहारी ने पीड़िता पर इस मामले में उसका नाम नहीं लेने के लिए दबाव बना रखा था। जिसके कारण पीड़िता उसका नाम नहीं बता रही थी, लेकिन पुलिस ने डीएनए परीक्षण के माध्यम से आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। कुंज बिहारी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।