भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड स्थित पुरानी शाम की मंडी में सुबह आर आर सेल्स रेडीमेड कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जो कुछ ही देर में पूरी दुकान में फैल गई। इस पर दमकल को बुलाया गया।
मौके पर दो दमकलें पहुंच गई और उन्होंने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार के अनुसार आग से लाखों रुपए के वस्त्र जलकर नष्ट हाे गए। दुकान के ऊपर और आसपास की दुकानों काे कोई नुकसान नहीं हुआ।