अलवर में कर्ज दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, दंपती अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने शनिवार को बताया कि तीन जुलाई को पीड़ित ने शिकायत की थी कि विष्णु नामक युवक ने ऋण दिलाने का झांसा देकर उससे ठगी की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने विष्णु और उसकी पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर अलवर में करीब आठ लाख रुपये की ठगी की है। इसके अलावा भरतपुर और अन्य स्थानों पर भी उनके खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं। आरोपी दंपती कुम्हेर कस्बे के निवासी हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दंपति ने और किन-किन जगहों पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर

अलवर जिले के नौगावा थाना क्षेत्र में एक महिला ने दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर जहर खा लिया। पीड़िता के पिता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत की कि गत 23 जुलाई की रात 11 बजे उसकी बेटी को अकेला देखकर गांव का एक व्यक्ति नीरज उसके घर घुस गया और उससे जबरदस्ती की। किसी को बताने पर बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी दी। बाद में 28 जुलाई को नीरज और उसके साथियों ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया। उसे अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।