अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महाविद्यालय उद्यान समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, ईको क्लब, महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में समस्त संकाय सदस्यों, कार्मिकों व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत सोमवार को महाविद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो नारायण लाल गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एबीआरएसएम के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरियालो राजस्थान के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित हो रहे पर्यावरण संरक्षण एवं सघन वृक्षारोपण को वर्तमान समाज की आवश्यकता बताया साथ ही इसमें प्रत्येक व्यक्ति के महत्वपूर्ण योगदान के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन में प्रकृति का संरक्षण अत्यावश्यक है और हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना ही होगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
महाविद्यालय परिसर में एक पौधा मां के नाम थीम पर लगाए गए पौधों के पालन और उनके संवर्धन की ज़िम्मेदारी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने ली। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लगभग 280 पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया, जिनमें पीपल, आम, नीम, जामुन, शहतूत, अमरूद, नेगड़, अशोक, अर्जुन, अमलतास आदि पौधे सम्मिलित थे।
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय उद्यान प्रभारी प्रो. मनोज कुमार यादव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष पारीक, डॉ. उमेश दत्त, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सीमा गोठवाल, एनसीसी प्रभारी प्रो. मीनाक्षी गहलोत, डॉ. संगीता पांचाल, डॉ. गीतिका गुप्ता, ईको क्लब प्रभारी डॉ. आदित्य शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. निधि यादव, प्रो. अतुल कुमार शर्मा, प्रो. पोरस कुमार महावर, प्रो. अनिल गोखरू, डॉ. जितेन्द्र मारोठिया, प्रो. लीलाधर सोनी, डॉ. संजय तोमर, डॉ. अनूप कुमार आत्रेय के साथ महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। उक्त कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक, स्वंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।