अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से बुधवार को राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में निर्माण पीठ अखाड़ा परिषद राजगुरु बीकानेर के स्वामी विशोकानंद भारती महाराज का आशीर्वाद और सान्निध्य मिला।
उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहते हुए अपने जीवन का निर्माण करने की जरूरत बल दिया साथ ही प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को उसका अनुसरण करना चाहिए।
परिषद के अध्यक्ष प्रो.महेंद्र कुमार रांका ने अतिथियों का स्वागत किया। अति विशिष्ट अतिथि सूरज नारायण लखोटिया, उमेश गर्ग तथा मुख्य वक्ता माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी ने कहा कि भारत विकास परिषद के पांच सोपान संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण को अपना कर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
स्कूल प्राचार्य कविता आजवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में 80 मेघावी विद्यार्थियों एवं 48 शिक्षकों का परिषद की महाराणा प्रताप शाखा ने उपरणा ओढाकर, तुलसी का गमला व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
परिषद के कोषाध्यक्ष नीरज कोठारी, प्रतिभा कोठारी, सुरेश राठी, करंण छाजेड, ऋषि अग्रवाल, केके अग्रवाल, नीता अग्रवाल, ओम प्रकाश
देवानी, विष्णु गोयल, विनोद डीडवानिया समेत कई लोग मौजूद थे।



