पेपर लीक केस में एसओजी को मिली बडी सफलता
जयपुर। राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात हैंड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उनके पुत्र भरत यादव को एसओजी ने अरेस्ट कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने शुक्रवार देर रात को इन दोनों को जयपुर में इनके घर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव ने बेटे के लिए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। भरत यादव लिखित परीक्षा में पास भी हो गया था लेकिन फिजिकल में असफल रहा।
एसओजी के अनुसार इस मामले में संगठित स्तर पर पेपर खरीद फरोख्त का नेटवर्क सक्रिय रहा है। अशोक गहलोत के कार्यकाल के दौरान राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा टीम में तैनात था और भाजपा सरकार बनने के बाद भी उसी पद पर कार्यरत रहा। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि पेपर लीक नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
उधर, अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हैड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को एसओजी ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे। मुझे आशा है कि एसओजी बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।