अजमेर। भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा की ओर से बुधवार को जयपुर रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राधे श्याम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को से अनुशासन में रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।
परिषद के प्रांतीय महासचिव एवं मुख्य वक्ता आनंद सिंह राठौड़, अति विशिष्ट अतिथि कृष्ण अवतार भंसाली, सरपंच सुरजन देवकरण गुर्जर ने भारत विकास परिषद के पांच सोपान संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण को अपनाकर जीवन को सार्थक बनाने का आहवान किया। इससे पहले परिषद अध्यक्ष प्रो. महेंद्र कुमार रांका ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर परिषद ने 30 मेघावी विद्यार्थियों एवं 25 शिक्षकों का उपरणा ओढाकर कर व तुलसी का गमला व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। प्राचार्य त्रिलोक राज भाटी ने आभार जताया। परिषद के कोषाध्यक्ष नीरज कोठारी, प्रतिभा कोठारी, सुरेश राठी, केके अग्रवाल, नीता अग्रवाल, ओम प्रकाश, पंकज सोमानी, गिरधारी लाल जांगिड़, अंकुर, तिलक आदि मौजूद रहे।