पूजा पाल अब कभी नहीं बन पाएंगी विधायक : शिवपाल यादव

इटावा। समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में निकाली गई पूजा पाल भविष्य में अब कभी भी विधायक नहीं बन पाएंगी और उनका हाल केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा।

अपने गृह जिले इटावा में जिला सहकारी बैंक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण करने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर कहा कि उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए था। अब वह केशव प्रसाद मौर्य की तरह कभी विधायक नहीं बन पाएंगी। केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद और विधायकी गंवाई, उसी तरह पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी।

शिवपाल ने मुख्यमंत्री के कूप मंडूक और परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी जैसे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी अनाप-शनाप और झूठ बोलते हैं। भाजपा ने पिछले साढ़े आठ सालों में अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।किसानों की समस्याएं, बिजली संकट, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी चारों ओर फैली हुई है। प्रदेश को नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा अधूरा रह गया और दो दिन की बारिश में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए। सोचिए, अगर लखनऊ की यह हालत है, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा झूठ पर झूठ बोलकर के देश की जनता को गुमराह करने में जुटी हुई है।

भाजपा के नेता यह बताने की स्थिति में नहीं है कि उन्होंने देश की जनता से जो वादे किए थे उनका आखिरकार क्या हुआ। भाजपा ने कहा था कि भ्रष्टाचार तो खत्म करेंगे ही काला धन भी देश के बाहर से वापस लेकर के आएंगे, ना तो भ्रष्टाचार ही खत्म हुआ, ना ही काला धन वापस आया है, उल्टे भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और रही बात काला धन की तो खुद भाजपा के नेता काली कमाई करने में जुटे हुए हैं।

शिवपाल ने कहा कि 2014 के चुनाव प्रचार में खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन किसी के खाते में आज तक 15 लाख रुपए नहीं पहुंचे हैं सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलने में सबसे आगे है झूठ बोलने की इनको भारत हासिल है।