नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दरगाह फ़तेह की दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना हज़रत निज़ामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पीछे हुई। पुलिस ने बताया कि उसे शाम करीब चार बजे इस दुर्घटना की सूचना मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और स्थानीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पांच मिनट के भीतर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में दमकल कर्मी और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गयीं। बाद में, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी भी बचाव कार्य में शामिल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि मलबे से 12 लोगों को बचाया गया और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भेजा गया। उनमें से छह की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में से तीन की पहचान सरूप (79), मोइनुद्दीन (35) और मोहम्मद आरिफ (35) के रूप में हुई है। पुलिस हादसे में मृत तीन महिलाओं की पहचान अभी तक नहीं कर पाई है।