जयपुर। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित गोकुलम 2025 जन्माष्टमी उत्सव एवं सप्तम दही हांडी व बाल गोपाल प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सहभागिता की।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने समस्त श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्रीकृष्ण दही हांडी उत्सव में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों की मनमोहक झांकियों और सजीव प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुण्य आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना, एकता और आनंद का संचार करते हैं। राठौड़ ने आयोजकों एवं स्थानीय नागरिकों को इस भव्य और अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई दी।