मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने मुंबई में जन्माष्टमी समारोह के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ‘ट्रोल्स’ करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह ‘हर रोज भारत माता की जय’ का उदघाेष करेंगी।
अभिनेत्री कल घाटकोपर में दही हांडी समारोह में शामिल हुईं थी जहां उन्होंने नारियल से मटकी फोड़ी और जयकारा लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल गया और यूज़र्स ने इसे मीम्स में बदल दिया। यूजर्स ने कहा कि शायद जान्हवी ने जन्माष्टमी को स्वतंत्रता दिवस समझ लिया है।
इस बीच जान्हवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बाबत एक जबर्दस्त जवाबी पोस्ट में कहा कि सिर्फ संदर्भ के लिए पूरा वीडियो ‘लाॅट्स ऑफ लव’। उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो समस्या, और बोलो तो भी वीडियो को काट के मीम मैटेरियल। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही नहीं, मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय।
इस बीच उनके जवाब के बाद से समर्थकों ने उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों की बाढ़ सी ला दी है। एक ने लिखा कि वह पवित्र और बेफिक्र हैं, जबकि दूसरे ने लिखा कि कम से कम उनमें खुलेआम यह नारा लगाने का साहस तो है।
एक अन्य ने कहा कि वह अपने बेबाक अंदाज़ के ज़रिए इन मीम्स को नज़रअंदाज़ करके अपनी देशभक्ति का इज़हार करती नज़र आती हैं। उधर, जान्हवी सिदार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी के रिलीज होने की तैयारी में लगी हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है।