जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र के नींदड़ में आयोजित होने वाली जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा एवं 1008 कुंडीय श्री हनुमान महायज्ञ से पूर्व बुधवार को निकाली गयी कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
दिया कुमारी ने आध्यात्मिक यात्रा में सहभागिता निभाते हुए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा कुकरखेड़ा मंडी से प्रारंभ होकर निंदड़ स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्ति और श्रद्धा के साथ यात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाये गये, वहीं जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा क्षेत्र धर्ममय वातावरण से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण इस कलश यात्रा में मातृशक्ति की अभूतपूर्व सहभागिता ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया है। आध्यात्मिक ऊर्जा और अनुशासन के साथ संपन्न यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने इस भव्य एवं अनुकरणीय आयोजन के लिए समस्त आयोजक मंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




