बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर वैन के एक अन्य वाहन से टकरा जाने से बुधवार अलसुबह एक महिला सहित चार लोगाें की मौत हो गई जबकि दो बच्चों एवं एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।
थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि ये लोग बारां और मध्यप्रदेश के ब्यावरा से मजदूरी करने राजसमंद जा रहे थे कि उनकी वैन अन्य भारी वाहन से टकरा गई। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से डाबी अस्पताल पहुंचाया जहां से कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल रैफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक अनिल की जानकारी मिली है। शेष तीन की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके अलावा पांच जने घायल हैं, जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। घायलों में हादसे के मृतक अनिल की पत्नी मीनाक्षी और बच्चा भी घायल हैं।