महाराजा दाहरसेन की पुत्रियां सूर्यकुमारी व परमल के नाम बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अजमेर। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती पर गुरूवार को जिला स्तरीय सूर्य कुमारी व परमल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दस टीमें भाग ले रही है। जिसमें 26 मैच खेले जाएंगे।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित दाहरसेन स्मारक पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत अपर मुख्य इंजीनियर पीएचईडी एवं कला अंकुर के संरक्षक अनिल जैन ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पारगंत दक्षता हासिल करने के लिए युवा पीढ़ी को वर्तमान में बहुत सुविधाएं उपलब्ध है। शिक्षा के साथ खेलों के समुचित समावेश से प्रतिभाओं को निखारा जाना जरूरी है।

साथ ही स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शिक्षा प्रणाली में खेलों का समावेश भी जरूरी है। उन्होंने सभागार में उपस्थित खिलाड़ियों को अपने मधुर अंदाज में जीवन के मूल्यों पर आधारित गीत सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

समारोह के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राट्रीय स्तर बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं कॉमन कॉज सोसायटी के महासचिव विनीत लोहिया ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी दैनिक जीवन में अहम् हिस्सा बनाए। स्वस्थ युवा-स्वस्थ राष्ट्र को परिकल्पना के साथ उपलब्ध खेल सुविधाओं में छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी प्रतिभाओं को निखारें। लोहिया ने कहा कि वर्तमान में खेल जगत का परिवेश काफी बदल रहा है। सभी क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए अब बेहतर सुविधाऐं एवं व्यापक अवसर उपलब्ध हो रहे है।

समारोह समिति के समन्वयक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने महाराजा दाहरसेन के पूरे परिवार द्वारा राष्ट्र व सीमा रक्षा के लिए बलिदान में उनकी पत्नी का जौहर व पुत्रियां सूर्यकुमारी व परमल की वीर गाथाओं की जानकारी देकर मंच संचालन किया। धन्यवाद अजय कपूर द्वारा दिया गया।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जिला बॉल बैडमिंटन एसोसीएशन के सचिव किशोर मारोठिया ने सभी अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय दिलाया व खेल की जानकारी दी। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह परमार, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोच शुभम वैष्णव, सुप्रिया गौड़, सोनू रावत, मनीषा, गरिमा गोयल आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार 22 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम: सुबह 8.30 बजे स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सिन्ध के सपूत रूपला कोल्ही के बलिदान दिवस पर स्मारक पर स्थापित प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सूर्यकुमारी एवं परमल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल व सेमी फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।