भीलवाड़ा में भारी बारिश के चलते दुकानों, घरों में पानी घुसा

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में शुक्रवार को भारी बरसात ने शहर की रफ्तार पूरी तरह थाम दी।

पूर्वाह्न करीब 10 बजे शुरू हुई मूसलाधार बरसात तीन घंटे तक लगातार होती रही। इससे सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया। निचले क्षेत्रों में करीब ढाई फुट तक पानी भर गया। कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। लगातार बारिश से भीलवाड़ा की सड़कों पर वाहन बीच रास्ते ही बंद हो गये। कई जगहों पर तो गाड़ियां पानी में डूबती नजर आईं। कॉलोनियों, गली-मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

साल रोड, पुर रोड और रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में मकानों में पानी घुस गया। लोग सामान बचाने का प्रयास करते रहे। मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर और अंदर पानी घुस गया। शहर के अंडरब्रिज पानी से लबालब भर गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तेजी से मोर्चा संभाल लिया और कलेक्टर कार्यालय पर आपदा प्रबंधन को तैनात कर दिया गया।

पुलिस ने भी निचले क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है, जबकि नगर निगम के दल नालों और मुख्य मार्गों से पानी निकालने के प्रयास में जुट गए हैं। उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।