कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्लेटफार्म नम्बर एक पर पटरी किनारे 12 फीट लंबा अजगर घूमता हुआ दिखाई दिया। अचानक इतने बड़े सांप को देखकर स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार की देर रात्रि करीब आधे घंटे तक अजगर कभी पटरी पर तो कभी प्लेटफार्म पर आता-जाता नजर आया। तुरंत ही रेलवे प्रशासन ने स्नेक कैचर टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि इन दिनों स्टेशन में मरम्मत का काम चल रहा है और प्लेटफार्म पर अंधेरा होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पहले भी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर जहरीला कोबरा सांप देखा जा चुका है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्लेटफार्म और ट्रैक पर सतर्क रहें और किसी भी तरह के जंगली जीव दिखने पर तुरंत सूचना दें।