श्रीगंगानगर में ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का आरोपी अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 30 अगस्त को ब्यूटी पार्लर संचालिका बेबी गुप्ता की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी भंवरलाल (35) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में भंवरलाल ने बताया कि बेबी गुप्ता पिछले सात-आठ दिनों से उससे पांच लाख रुपए देने पर दबाव डाल रही थी। न देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। इससे छुटकारा पाने के लिये वह बेबी गुप्ता के घर गया और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।

हत्या के बाद उसने इंदिरा गांधी नहर में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी, लेकिन सेना के जवानों ने उसे कूदते हुए देख लिया और बचा लिया। डाॅ अमृता ने बताया कि बेबी गुप्ता ने ब्यूटी पार्लर का काम दो तीन वर्ष पहले भंवरलाल की दुकान पर ही सीखा था। भंवरलाल ने उसकी आर्थिक मदद भी। उसी समय से भंवरलाल का उसके घर आना जाना था। आज भंवरलाल को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया।