अश्विन पाठक का 5 अक्टूबर को किशनगढ़ में सुंदरकांड पाठ, प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर (किशनगढ़)। भादू चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 5 अक्टूबर को अहमदाबाद वाले अश्विन पाठक का संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ 1111 आसन पर क्रिस्टल पार्क के सामने लिंक रोड किशनगढ़ पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रविवार दोपहर लिंक रोड़ स्थित भैरव मंदिर के सामने भादू भवन में आयोजित बैठक में सुंदरकांड की आसन बुकिंग पुस्तिका, प्रचार सामग्री का विमोचन करने के साथ आयोजन समितियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम में सनातन परिवार व समस्त मानस मंडल का सहयोग रहेगा।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। श्रीलाल भादू, लक्ष्मी नारायण सोनगरा, विष्णु दत्त शर्मा, संजय पापड़ीवाल,शंभू शर्मा, विमल सिंह बाफना, भगवती चरण जोशी, अमित सोनी, बिन्दु सोमानी,टीना सोमानी, राजेन्द्र कर्नावट, उत्कृष्ट अग्रवाल, प्रकाश राठी  पूरे कार्यक्रम पर देखरेख करेगें। कार्यक्रम का समन्वय कंवल प्रकाश, सत्यनारायण भंसाली, मयंक दाधीच, लेखराज राठौड को सौंपा गया है।
प्रशासन समिति में पवन जोशी, विनोद झंवर, निमत्रंण समिति भगवती चरण जोशी, परमेश्वर शर्मा, आसन समिति में अमित सोनी, धीरज सैनी, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, मीडिया सुनील दाधीच समाजो व मंदिरों में संपर्क शंभू शर्मा, बिन्दु सोमानी, यातायात व परिवहन महिपाल चौधरी, टेंट, लाईट व साउड संजय पापडीवाल परमेश्वर शर्मा, चिकित्सा डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, पदवेश रामकिशन सैनी, हरकचंद कुमावत, टेंपो प्रचार प्रकाश सैनी, पंडाल स्वागत व खंड व्यवस्था सावत्री इनाणी,शिखा लखोटिया,मंजू मूंदड़ा, शिमला कुमावत, जेपी काबरा,आशिष गर्ग, मधुसूदन अग्रावत, कैलाश कुमावत, रामकरण सैनी सहित 20 जनों की टोली रहेगी। इसके अतिरिक्त व्यवस्थाओं में भी शहर के विभिन्न संगठन सहयोग करेंगे।
बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा  हेमन्त भादू, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश जोशी, संगीत अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रितू मंगलानी, हेमा इनाणी, टीना सोमानी, अशोक कुमार शर्मा, सुरेन्द्र जैन, राजेन्द्र तिलोनिया, राजेन्द्र भादू, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार,  मुकेश घसवा, प्रभा दाधिच को भी जिम्मेदारियां दी गई है।