भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में मंगलवार को काकड़ा गांव में एक महिला की उपले के बिटोरा में जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस काकड़ा गांव पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर हमला करके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कर दिया। जान बचाकर मौके से भागे पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इस पर मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया। पुलिस वहां पहुंची तो मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस पर पुलिस अधिकारियों ने शव चिता से उठाकर डीग जिला अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया।
घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग और ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो गए। काकड़ा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरला देवी (42) की जलाकर हत्या करने का मामला मृतका के भाई ने मृतका के पति अशोक कुमार, ससुर सुखबीर सिंह, सास राजवती, देवर त्रिलोक, राजू, देवरानी पूजा पत्नी राजू और पूनम पत्नी मुकेश के खिलाफ दर्ज कराया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने विवाहिता को पहले घर के पास बने बिटोरा में जिंदा जलाया और बाद में अधजले शव को श्मशान ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।