धौलपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को धौलपुर जिले में जयपुर डिस्कॉम के नयावास फीडर बसेड़ी कार्यालय सहायक अभियंता (ओएंडएम) के लाईनमैन लोकेश कुमार मीना को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की कार्यवाहक महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को परिवादी ने शिकायत की कि उसके पिता के नाम स्वीकृत घरेलू विद़्युत कनैक्शन पर स्थापित मीटर की उपभोग रीडिंग को जीरो करने एवं मीटर को बदलने की एवज में लाईनमैन छह हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर एसीबी टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए मीना को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।