अलवर। राजस्थान में अलवर शहर में जीरो बैलेंस वालों के खाते में पैसे डाले जाने की अफवाह के बाद पुलिस ने इस मामले में 40 से अधिक संबंधित लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों को आज संबंधित अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैली कि एसबीआई बैंक द्वारा जीरो बैलेंस वालों के खाते में पैसे डाले गए हैं और उसकी निकासी हो रही है। इस पर कई खातेदार एटीएम तक पहुंचे।
एसबीआई के एटीएम पर जब भारी भीड़ जुटना शुरु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलवर शहर के सभी 20 एटीएम बंद करवा दिए और पैसे निकालने आये लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
शर्मा ने बताया कि इस अफवाह को लेकर बैंक के अधिकारियों से भी बातचीत की गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां से कोई ऐसा संदेश नहीं गया फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है कि इस शरारत के पीछे किसका हाथ है।
पुलिस उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि नंगली सर्किल और महल चौक स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर लगी भीड़ की सूचना पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला संदिग्ध लगने पर वहां कथित अफवाह पर पैसे निकालने आए लोगों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि जीरो बैलेंस के खाते में राशि आने की बात कही गई थी उस राशि को निकलवाने के लिए एटीएम तक पहुंचे।