नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि संवैधानिक संस्थाओं एवं लोकतंत्र पर प्रहार करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में अस्थिरता पैदा कर बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं।
पार्टी मुख्यालय में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने यहां गांधी के वोट चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि 90 चुनाव हारने में बाद कांग्रेस और उनके प्रमुख नेता हताश हैं जिसके चलते निराधार आरोप लगाना गांधी की अब आदत बन गई है। ठाकुर ने कहा कि गांधी का चुनाव आयोग पर ताजा आरोप हाइड्रोजन बम की जगह फूलझड़ी साबित हुआ है।
ठाकुर के मुताबिक आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन किसी का वोट नही काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी से जब, लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए कहा जाता है तब वह पीछे हट जाते हैं, शपथ पत्र देने को कहा जाता है, तो मुकर जाते हैं और निराधार आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि गांधी के बयानों में बार बार कहा गया कि वह घुसपैठियों के साथ हैं और एससी-ओबीसी का वोट काटना चाहते हैं।
भाजपा नेता ने गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग पर गलत और निराधार आरोप लगाना, कभी वीवीपैट, कभी ईवीएम, कभी चुनावी नतीजों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करना, कभी टूलकिट के सहारे भारत की संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना… उनकी आदत बन चुकी है।
ठाकुर ने कहा कि गांधी ने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने नहीं आए… तो क्या लोकतंत्र को बर्बाद करने की तैयारी है। जबकि राहुल गांधी ने कहा था, ‘देखिए, मैंने कहा कि मेरा काम एज अपोजिशन लीडर, नार्मल सिचुएशन में मेरा काम अपोजिशन का रोल है, सरकार पर प्रेशर डालने का रोल है। मेरा काम हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाने का नहीं है, मैं अपना काम कर रहा हूं।
भाजपा नेता कहा कि राहुल को नियमों के बारे में कुछ नहीं पता है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप को गलत बताया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं। चुनाव आयोग ने अपने बयान में गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया है।
ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी हाइड्रोजन बम का धमाके करने के बजाय ड्रामा करके चले गए। भाजपा सांसद ने कहा कि आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को हर हर मामले में सिर्फ फटकार ही मिली है। चाहे वो राफेल खरीद का, चौकीदार चोर का, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या वीर सावरकर के खिलाफ बोलने का मामला हो, इन सभी मामले में गांधी को अदालत से फटकार ही मिली है। उन्होंने कहा कि हमेशा कीचड़ उछालना और भाग जाना गांधी का तरीका है।
भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर देश की संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाने, लोकतंत्र को कमजोर करने और नागरिकों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं।
ठाकुर ने कहा कि अवैध मतदाताओं (घुसपैठियों) को बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाने पर चुनाव आयोग का बचाव करते हुए पूर्व चुनाव आयुक्तों एमएस गिल, टीएन शेषन समेत कई अधिकारियों पर सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में आने और पार्टी में शामिल होने पर भी सवाल उठाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची से नाम हटाने का असफल प्रयास किया गया था। जिस पर स्वयं चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग पहले ही मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस उपलब्ध करा चुका है। इतना सब होने के बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक की सीआईडी ने अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार अलंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जीता था। तो क्या कांग्रेस वोट चुराकर जीती।