हनुमानगढ़ में छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में अध्यापक अरेस्ट

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी विद्यालय के अध्यापक को नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने गुरुवार को बताया कि आरोपी अध्यापक सुभाषचंद्र नाई (47) निवासी भरवाना के खिलाफ 13 सितम्बर को पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि छठी कक्षा में अध्यनरत उसकी पुत्री विद्यालय से रोती आयी और उसने अपनी मां को बताया कि अध्यापक सुभाष ने उससे गलत हरकत की। पहले भी दो तीन बार कर चुका है।

उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत पर सुभाष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 9एफ/10 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित गति से जांच की गई। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सुभाष को आज गिरफ्तार कर लिया गया।