बाघसुरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर, जनसमस्याओं का निस्तारण

संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह ने लिया शिविर का जायजा
बाघसुरी। नसीराबाद उपखंड के बाघसुरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण सेवा शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याओं का प्रशासन ने मौके पर ही समाधान कर राहत पहुंचाई।

शिविर का जायजा लेने पहुंचे संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार नानूलाल ने कृषकों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने की मांग की। सेवा शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी से सैकडों ग्रामीणों को राहत मिली। शिविर में 125 कृषकों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी दी गई। लंबित नामांतरण के प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही जाति व मूल निवास के प्रमाण पत्र जारी किए जाकर आपसी समझौते से प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

शिविर प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान बीपीएल परिवारों का चयन किया गया। कृषि विभाग की ओर 35 कृषको को सरसों बीज के मिनी किट्स प्रदान किए। पशुपालन विभाग के स्टाफ ने बीमार पशुओं की चिकित्सा की। वहीं 250 व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर बच्चों के टीकाकरण किया गया। शिविर में आपसी सहमति से 5 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। धारा 136 के 17 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर, 2 विभाजन, 16 गैस कनेक्शन की केवाइसी व 16 यूनियन बैंक खाता धारकों का जीवन ज्‍योति बीमा किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत प्रशासन, मस्तान काठात, सोनू मेहरात, सुरजकरण चौधरी, कल्याण जाट अर्जुन सिंह धाभाई, चंन्द्राराम गुर्जर की ओर से संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, कैलाश लांबा, तहसीलदार नानूराम यादव, श्रीनगर विकास अधिकारी का माल्यार्पण कर व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी राकेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार नानूराम, श्रीनगर विकास अधिकारी महेश चौधरी, कृषि सहायक अधिकारी मुकेश वर्मा, लेखराज जाट, पटवारी बृर्जश्वरी प्रजापत, गिरदावर गजराज खटाणा आदि मौजूद थे।

कलक्टर ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन

सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर तिलोनिया का जिला कलक्टर लोक बन्धु के द्वारा शुक्रवार को अवलोकन किया गया। निक्षय पोषण योजना के लाभार्थी रघुनाथ को पोषण किट दिया गया। इसी प्रकार महिपाल को यूडीआईडी कार्ड भी वितरित किया गया। लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के प्रोपर्टी दस्तावेज सौंपे गए।

कलक्टर लोक बन्धु ने उपखण्ड किशनगढ़ की तिलोनिया ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना के दस्तावेजों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े समस्त किसानों की भी फॉर्मर रजिस्ट्री होनी चाहिए। साथ ही किसानों को गिरदावरी एप का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इससे गिरदावरी का कार्य तेज गति से हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि आपसी सहमति के बंटवारे करवाने के लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। गिरादावरी शत-प्रतिशत होनी चाहिए। समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। पालनहार योजना के लाभार्थियों के सम्पर्क में रहकर सत्यापन कराएं। समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पोलिसी वितरित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा समस्त पुरानी शिकायते प्री-कैम्प के दौरान ही निस्तारित कर देनी चाहिए। बिजली के झुलते तारों को ठीक करवाएं। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के अन्तर्गत भी निर्देशानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। निक्षय पौषण योजना से समस्त पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। व्यक्तियों की समस्त प्रकार की स्क्रीनिंग करवाकर निदान करने की कार्यवाही प्री-कैम्प से ही करनी चाहिए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रजत यादव, तहसीलदार सज्जन कुमार, विकास अधिकारी रेखा, सरपंच नंद लाल भादू सहित जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।