नदबई के तहसीलदार विनोद कुमार मीना 80000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को भरतपुर जिले में नदबई तहसीलदार विनोद कुमार मीना को एक मामले में 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को परिवादी ने शिकायत की कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने की एवज में तहसलीदार 80 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उपमहानिरीक्षक श्राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी एवं तहसील नदबई के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।