चित्तौड़गढ़ जिले में करीब एक करोड़ रुपए का अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़ जिले में पुलिस को विशाखापट्टनम से ट्रक में छिपाकर लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली हैं और उसने लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य का करीब दो क्विंटल गांजा बरामद कर इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में गंगरार थाना पुलिस ने एक ट्रक से यह भारी मात्रा में अवैध गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए 197 किलोग्राम गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 98.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर की ओर से एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर गंगरार पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्स लेन रोड पर मेड़ीखेड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी की गई लेकिन ट्रक चालक ने अपने वाहन को पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया और तेजी से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तुरंत अपनी जीप को ट्रक के आगे लगाकर उसे रोक लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक राजू बैरवा (30) निवासी सुलीखेड़ा थाना गंगरार और उसके साथी संपत बंजारा (30) आदिवासी रूपपुरा थाना कोटडी भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह खेप विशाखापटटनम से लाई जा रही थी।