भिण्ड में नाबालिग से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से एक सतर्क करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अनजान युवक के साथ सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद वीडियो कॉल पर बात करना एक नाबालिग को भारी पड़ गया। अनजान युवक ने लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग युवती को ब्लैकमेल करने लगा।

भिण्ड जिले के लहार अनुभाग के आलमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी के साथ एक युवक ने पहले तो इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसके आश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए अपने पास बुलाने लगा। आरोपी युवक की पहचान 24 वर्षीय गौतम सेन के रूप में हुई है, जो कि उसी कस्बे में रहता है।

आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले चार से पांच महीने से इंस्टाग्राम पर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग पर भी बात होने लगी।

आरोप है कि युवक ने इसी दौरान स्क्रीन रिकॉर्डर से लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसके बाद उसने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से उन वीडियो को अश्लील रूप देकर नए वीडियो तैयार कर लिए। आरोपी ने इन्हीं अश्लील वीडियो को लड़की को भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक लगातार किशोरी को अपने पास बुलाने धमकी देता था और कहता था कि अगर मेरे पास नहीं आई तो ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दे दी और फिर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।