चित्तौड़गढ़ में खड़े ट्रक से कार के टकराने से युवक-युवती की मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में रविवार को एक खड़े ट्रक से कार के टकराने से कार में सवार गुजरात निवासी एक युवक और युवती की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हाज्याखेड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह ट्रक खड़ा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही उससे कार टकरा गई। इससे कार में सवार एक युवक और युवती घायल हाे गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलाें को कार से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की तलाशी में उनके पास से मिले महिंद्रा फायनेंसर के आईडी कार्ड से उनकी पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला निवासी दिलीप पारगी और युवती की किंजल बामणिया के रूप में हुई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा।