अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10वीं कक्षा की फर्जी अंक तालिका बनवाकर डाक विभाग में नौकरी पाने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2022 में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवा के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमें दसवीं पास अंकतालिका के आधार पर मेरिट से नौकरी दी जानी थी। शैलेंद्र सेन और संदीप यादव ने भी फॉर्म भरा था। इस संबंध में जब फार्मों की जांच के दौरान इनकी अंकतालिकाएं फर्जी पाई गईं तो डाक विभाग द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद शैलेंद्र कुमार सेन को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने बताया कि उक्त अंकतालिकाएं हरियाणा के नारनौल से एक कोचिंग संस्थान से प्राप्त की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है और उस कोचिंग सेंटर की जांच की जा रही है।