कोटा में जिंक व्यापारी के ठिकानों पर आय कर का छापा

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने एक जिंक व्यापारी के ठिकानों पर छापामारी की। टीम सुबह ही व्यापारी की फैक्ट्री पर पहुंच गई थी। साथ ही कारखाने की जुड़ी सभी फाइलों को खंगाला जा रहा है।

इस छोपे की पुष्टि कोटा शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम ने की है। गौतम का कहना है कि आयकर की टीम ने उनसे जाप्ता मांगा था और उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया है। हालांकि, आयकर की टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बाहर खड़ी हुई सभी गाड़ियां दिल्ली से यहां पर आई हैं। आयकर विभाग की टीम अंदर दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड की जांच कर रही है। टीम की करीब दो दर्जन के आसपास गाड़ियां कोटा में मौजूद हैं।