पाली में मंत्री जोराराम कुमावत ने किसान गौरव पथ का शिलान्यास

पाली। राजस्थान के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को पाली जिले के सुमेरपुर में आठ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गौरव पथ शिलान्यास किया।

इस अवसर पर कुमावत ने बताया कि आगामी फरवरी तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले जर्जर हो चुकी राजगुरु सर्कल से जवाई बांध की और जाने वाली रोड बनाई जाएगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से राजगुरु सर्किल से कृषि उपज मंडी के आगे जहां तक डिवाइडर बना हुआ है वहां दो किलोमीटर लंबी और दोनों साइड 7-7 मीटर चौड़ी नई सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सीसी रोड आठ इंच मोटी बनाई जाएगी।

कुमावत ने बताया कि दो किलोमीटर लंबी और दोनों साइड 7-7 मीटर चौड़ी नई सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 74.48 लाख रुपए की लागत से एक मीटर चौड़े डिवाइडर बनेंगे। 50.30 लाख की लागत से रोड के दोनों तरफ ब्लॉक भी लगाए जाएंगे, जहां जरूरत होगी वहां इनका उपयोग किया जाएगा।