नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने करोड़ों रुपए की ठगी मामले में भगोड़ा चल रहे आरोपी और बिग बुल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक सेक्टर-120, नोएडा निवासी योगेश शर्मा (38) को गिरफ्तार किया है।
आर्थिक अपराध शाखा के उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी और उसके सह-निदेशकों ने जयपुर (राजस्थान) के चंदवाजी, एनएच-8 पर प्री-लॉन्च प्रोजेक्ट ‘बिग बुल आशियाना’ में निवेश का लालच देकर 31 से अधिक निवेशकों से लगभग 2.3 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने निवेशकों का पैसा लेने के बाद ऑफिस बंद कर दिया और खरीदी गई जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। न तो कोई निर्माण कार्य हुआ और न ही निवेशकों को प्लॉट मिला।
पुलिस के अनुसार योगेश शर्मा एमबीए (वित्त और विपणन) है और लंबे समय से वित्तीय धोखाधड़ी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली, नोएडा और जयपुर में धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात के कई मामले दर्ज हैं।
ईओडब्ल्यू की विशेष टीम ने उसे 24 सितम्बर को नोएडा से गिरफ्तार किया। उपायुक्त ने आम जनता को चेतावनी दी है कि बिना स्वामित्व और विधिक कागजात की जांच किए किसी भी भूमि या संपत्ति में निवेश न करें, अन्यथा भारी आर्थिक नुकसान और कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।