रायपुर के सिलतरा में निर्माणाधीन प्लांट में हादसा, 6 की मौत, कई मजदूर दबे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री इस्पात गोदावरी के परिसर में बड़ा हादसा हो गया। अचानक निर्माणाधीन ढांचा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आए कई मजदूरों में से छह की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त दर्जनभर से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। अचानक गिरी सिल्ली और लोहे के ढांचे के नीचे दबने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और दबे मजदूरों को निकालने का अभियान शुरू किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मलबे के नीचे दबे अन्य मजदूरों की तलाश में अभियान देर रात तक जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल उठाए हैं। इधर, जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

शिक्षिका पर छात्रा को अगरबत्ती से जला देने का आरोप

राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित निजी किड्स एकेडमी में एक शिक्षिका द्वारा छह वर्षीय एक छात्रा को कथित तौर पर अगरबत्ती से जला देने की घटना हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मांगी है।

बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि यह घटना बाल अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़ित बच्ची को न्याय मिले। उन्होंने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 13 (ज) और 14 के तहत कार्रवाई की जा रही है।