अलवर। राजस्थान में खैरथल जिले के तिजारा के समीप जेरोली थाना क्षेत्र में रामनगर गांव में एक शख्स ने अपने ही दो वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद को भी कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर लिया। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस दल रामनगर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंच गया और घटना की जानकारी ली।
सिंह ने बताया कि बीती रात मृतक बच्चे अरहान का पिता शाहिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर लिया और वहां उसके सिर को दीवार से बार-बार पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
इसके तुरंत बाद शाहिद ने कुल्हाड़ी से अपने ऊपर वार करके खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाहिद पहले भी कई बार अपने गुस्से और हिंसक व्यवहार के कारण एक व्यक्ति को मामूली बात पर गंभीर रूप से घायल कर चुका है।
शराब समझकर तेजाब पीने से एक व्यक्ति की मौत
अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में नौगांवा कस्बे में गुरुवार देर रात शराब समझकर तेजाब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश (50) ने रात में शराब के नशे में बाथरूम में रखी तेजाब की बोतल से गिलास भरकर उसे शराब समझकर पी लिया।
थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने परिजनों को जगाकर खुद ही घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे नौगांवा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।