अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी जनाना अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजनों और उनके साथ आए लोगों जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिजनों के अनुसार 16 सितंबर को पूजा बैरवा को प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसव के बाद से ही पूजा की हालत खराब होती जा रही थी। इस बात को लेकर परिजनों ने समय रहते चिकित्सकों को सूचना भी दी, लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई।
इस दौरान उसका एक ऑपरेशन और किया गया। आरोप है कि दूसरे ऑपरेशन के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया। मृतका के परिजनों ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।