मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए की सशस्त्र डकैती के अंतर्राज्यीय गिरोह के मुखिया सहित आधा दर्जन आरोपियों को ढाई महीने की मशक्कत के बाद राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि ढाई माह पूर्व जौरा आलापुर में सरपंच पति और भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव के घर से हथियारबंद बदमाश राजकुमार और परिजन को हथियार दिखाकर बंधक बनाया और घर से करीब दो करोड़ रुपए के सोने चांदी के जेवर व नगदी सहित दो लायसेंसी बंदूक लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस घटना के बाद ही मुखबिर तंत्र के जरिए गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती में एक स्थानीय व्यक्ति विवेक गुर्जर की अहम भूमिका रही है। पुलिस ने विवेक गुर्जर को हिरासत में लेकर डकैती में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पता किया तो मालूम चला कि विवेक गुर्जर ने ही राजस्थान के डांग बसई से अपने रिश्तेदारों को बुलवा कर इस सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया है।
पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को राजस्थान से आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि डकैती में शामिल एक सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक करोड़ पंद्रह लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व नगदी सहित दोनों लायसेंसी बंदूक बरामद कर ली हैं।
पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि फरार एक आरोपी से डकैती के माल का कुछ हिस्सा उसके पास है जब उसकी गिरफ्तारी होगी तो डकैती में गया सभी माल बरामद कर लिया जाएगा। डकैती की घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।