जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को खड़ी ट्रक से बस के टकराने से एक बाराती की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गएये।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि जोधपुर के भदवाशियां क्षेत्र से एक मुस्लिम परिवार निजी बस से बारात लेकर कोटा गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार देर रात बारात की बस कोटा से रवाना होकर जोधपुर लौट रही थी। तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर खारिया मीठापुर, जोड़ की नाडी के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक बाराती की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। इनमें 10 घायलों को गंभीर होने पर भर्ती किया गया है।