जयपुर। राजस्थान में पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा का शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे। मीणा बीमार चल रहे थे और अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल मे भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मीणा के पुत्र हेमंत मीणा राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री है।
नंद लाल मीणा का जन्म 25 जनवरी 1946 को राजस्थान के प्रतापगढ जिले के अंबामाता का खेड़ा गांव में हुआ। मीणा सात बार विधायक एवं एक बार सांसद रहे। वह राजस्थान सरकार में मंत्री रहे। उनके निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा सहित कई मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं गहरा शोक व्यक्त किया।
राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इसी तरह श्री शर्मा ने शोक जताते हुए कहा कि नंद लाल मीणा को अपने सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। देवनानी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिताजी एवं पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विनम्र स्वभाव, जनसेवा के प्रति समर्पण और विकासशील सोच के प्रतीक रहे नंदलाल ने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
दिया कुमारी ने कहा कि नंदलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसी प्रकार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा के प्रभारी डा सतीश पूनियां, राजस्थान के कई मंत्री एवं विधायकों एवं भाजपा नेताओं ने नंदलाल मीणा के निधन पर गहरा शोक जताया हैं।